[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी नरहड़ दरगाह का 757वां उर्स:जायरीनों का उमड़ा सैलाब, लंगर सेवा लगाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी नरहड़ दरगाह का 757वां उर्स:जायरीनों का उमड़ा सैलाब, लंगर सेवा लगाई

पिलानी नरहड़ दरगाह का 757वां उर्स:जायरीनों का उमड़ा सैलाब, लंगर सेवा लगाई

पिलानी : पिलानी में नरहड़ दरगाह में हजरत हाजिब शकरबार शाह के 757वें उर्स का दूसरा दिन भी जारी रहा। इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे। नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन ने जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जायरीनों के लिए पेयजल और चिकित्सा सेवाओं की भी व्यवस्था की गई थी।

अकीदतमंदों ने फूल पेश किए

अकीदतमंदों ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी। दरगाह खादिम हाजी अजीज पठान ने विशेष मेहमानों की दस्तारबंदी की और उन्हें तबर्रूक भेंट किया।

उर्स के दौरान चादर का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। खादिम अमजद और अजीज पठान के नेतृत्व में यह जुलूस सूफी गेस्ट हाउस से शुरू हुआ। जुलूस में ऊंट और गाजे-बाजे शामिल थे, और लोगों ने आतिशबाजी का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर दरगाह सेवा फाउंडेशन के निदेशक और खादिम परिवार के सदस्य शाहिद पठान ने कौमी एकता का संदेश पढ़ा। उन्होंने सभी जायरीनों का स्वागत किया और कहा कि हजरत हाजिब शकरबार बाबा जैसे महान औलियाओं ने भारत भूमि पर हमेशा खुदाई खिदमत और रूहानी तालीमात से लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने आपसी भाईचारा बनाए रखने, देश की समृद्धि और ईश्वर की इबादत पर जोर दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सचिव करीम पीरजी, बिरला सार्वजनिक अस्पताल के निदेशक डॉ. मधुसूदन मालानी, शमीम पठान, रफीक पीरजी, अनस पठान, मुन्ना जयपुरी, अरबाज पठान, असलम-मोसीम पठान, मैनेजर सिराज-कल्लु पीर, पीयूष और राकेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles