[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कड़ाके की ठंड का कहर, फतेहपुर लगातार दूसरे दिन माइनस में रहा तापमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कड़ाके की ठंड का कहर, फतेहपुर लगातार दूसरे दिन माइनस में रहा तापमान

फतेहपुर में -1.9 डिग्री पहुंचा पारा, जमी ओस की बूंदें बनीं बर्फ, कक्षा 1 से 5 तक 17 जनवरी तक अवकाश, 6 से 12 तक स्कूल समय बदला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले में प्रचंड ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही जिले में शीतलहर और तेज उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार फतेहपुर लगातार दूसरे दिन भी जमाव बिंदु से नीचे रहा। मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान माइनस -1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह माइनस -3.9 डिग्री रहा था।

हालांकि तापमान में करीब 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीतलहर का असर अभी भी बरकरार है। सुबह-सुबह खेतों, पेड़-पौधों, वाहनों और पाइपों पर जमी ओस की बूंदें बर्फ की परत के रूप में नजर आ रही हैं। सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम हो गई है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों का 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में बदलाव करते हुए विद्यालय संचालन का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंचने के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। पाले की आशंका को देखते हुए किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए जतन कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के प्रभाव और साफ मौसम के चलते आगामी कुछ दिनों तक सीकर जिले में सर्दी का प्रकोप इसी तरह बना रह सकता है।

Related Articles