कांकरिया स्कूल में छात्रों ने गेट पर ताला लगाया:व्याख्याता के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन, बोले- पहले से ही 6 पद खाली
कांकरिया स्कूल में छात्रों ने गेट पर ताला लगाया:व्याख्याता के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन, बोले- पहले से ही 6 पद खाली
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कांकरिया गांव स्थित शहीद रोहिताश गुर्जर राजकीय स्कूल में सोमवार को छात्रों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। अंग्रेजी व्याख्याता रघुवीर मीणा के स्थानांतरण के विरोध में उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और स्थानांतरण रद्द करने की मांग की।
चार महीने पहले ही ट्रांसफर होकर आए थे
ग्रामीणों ने बताया कि रघुवीर मीणा चार साल पहले सिरोही जिले से स्थानांतरित होकर कांकरिया स्कूल आए थे। उनके आने से पहले स्कूल की स्थिति खराब थी और छात्रों का नामांकन भी कम था। व्याख्याता मीणा ने भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्कूल में पीने के पानी के लिए फिल्टर वाटर प्लांट, स्कूल मरम्मत कार्य और सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उनके प्रयासों से स्कूल का नामांकन भी बढ़ा, जिससे स्कूल प्रगति कर रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक द्वेषता के कारण व्याख्याता रघुवीर मीणा का स्थानांतरण जैसलमेर किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस स्थानांतरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे रद्द करने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
एसीबीईओ, थानाधिकारी, सरपंच ने की समझाइश
घटना की सूचना मिलने पर एसीबीईओ राजेश कुमावत, बबाई थानाधिकारी राजपाल सिंह और सरपंच रोहिताश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर ताला खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण स्थानांतरण रद्द होने तक ताला न खोलने पर अड़े रहे।
बाद में, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर व्याख्याता रघुवीर मीणा ने स्वयं छात्रों और ग्रामीणों से बात की, जिसके बाद तालाबंदी खोली गई। प्रधानाचार्य घनश्याम ने कहा कि सरकारी कर्मचारी के लिए स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है और सरकार के आदेशों का पालन करना कर्मचारी का दायित्व है। उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों द्वारा की गई तालाबंदी को गलत बताया।
आंदोलन की चेतावनी दी
ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर महीपाल सिंह, अंतरिक्ष मीणा, नेमीचंद, रणजीत सिंह, नरोत्तम शर्मा, मुकेश कुमार, प्रभूदयाल, मंदीप खटाणा, विक्रम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


