नवलगढ़ में पारा जमाव बिंदु पर, फसलों पर जमी बर्फ: सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान
बैंगन, टमाटर और हरी मिर्च की फसलें नष्ट, सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान
नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड का असर लगातार बना हुआ है। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंचने से पाले ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह के समय खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ जमने से सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
किसानों के अनुसार पाले की चपेट में आने से बैंगन, टमाटर और हरी मिर्च जैसी सब्जी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई खेतों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। नवलगढ़ उपखंड के दुर्जनपुरा गांव की महिला किसान सरोज देवी ने बताया कि लगातार दो दिनों से पाला पड़ने के कारण उनके खेत में खड़ी बैंगन और टमाटर की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है।
फसलों के खराब होने का असर अब सब्जी मंडियों में भी दिखाई देने लगा है। आवक घटने से सब्जियों की उपलब्धता प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में नुकसान और बढ़ सकता है।
इधर, किसानों ने प्रशासन से फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता और गहरा गई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000316


