[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में स्नेह मिलन समारोह:समिति अध्यक्ष का हुआ चुनाव, सवाई सिंह को किया मनोनीत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में स्नेह मिलन समारोह:समिति अध्यक्ष का हुआ चुनाव, सवाई सिंह को किया मनोनीत

खेतड़ीनगर में स्नेह मिलन समारोह:समिति अध्यक्ष का हुआ चुनाव, सवाई सिंह को किया मनोनीत

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट स्थित शिव धर्मशाला में रामलीला कमेटी ने स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष पद पर सवाईसिंह सिराधना को मनोनीत किया गया।

समारोह के दौरान आय-व्यय की चर्चा की गई

समारोह के दौरान रामलीला में हुए आय-व्यय के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में केसीसी के महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा और एस शिवदर्शी शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सवाईसिंह सिराधना ने की।

रामलीला मंचन है प्रेरणा का स्त्रोत

मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट की रामलीला को बड़ी संख्या में लोग देखने आते हैं। इसका पूरा श्रेय स्थानीय कलाकारों, समिति के पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और भामाशाहों के सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन हो रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा मिल रही है।

कोषाध्यक्ष घनश्यामदास ने रामलीला का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। श्री सनातन धर्म समिति का अध्यक्ष पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने सवाई सिंह सिराधना को अध्यक्ष, एलएम जोशी को उपाध्यक्ष और संतोष कुमार बारी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने नई कार्यकारिणी का विस्तार करने के भी निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

अभिषेक पारीक ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, और कार्यक्रम का संचालन विमल शर्मा ने किया। इस मौके पर मयूख चटर्जी, मनीष गवई, विपिन शर्मा, हसरत हुसैन, राजेश डाढेल, जितेंद्र सोनी, समाजसेवी हरीराम गुर्जर, रविंद्र फौजी, बाबूलाल सैनी, जयंत सोनी, एनके कौशिक, श्यामसिंह चौहान, रमेश पांडे, आलोक जैदिया, नारू, चुन्नीलाल, राजकुमार टेलर, नेमीचंद, राधाकृष्ण, नरेश मीणा, हरीश शर्मा, राजेश नारवाल, मनोहर लाल, विकास शर्मा, पंडित सुमन तिवाड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles