भानीपुरा किसान रात में सिंचाई से परेशान:दिन में बिजली आपूर्ति की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भानीपुरा किसान रात में सिंचाई से परेशान:दिन में बिजली आपूर्ति की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर : भानीपुरा क्षेत्र के किसानों ने दिन में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का आरोप है कि भीषण ठंड के बावजूद उन्हें रात में खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य और फसलों को नुकसान हो रहा है।
किसानों ने बताया कि रात में अत्यधिक ठंड के कारण सिंचाई करना मुश्किल हो रहा है। हाल ही में एक किसान ठंड से लड़ते हुए बेहोश हो गया था, जिससे किसानों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। रात में सिंचाई से न केवल स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि फसलों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में प्रशासन और विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में भानीपुरा जीएसएस (GSS) और मालकसर जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान मौजूद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता महावीर ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आंदोलन और धरना देना पड़ा, तो RLP किसानों के समर्थन में पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महावीर बेनीवाल, हुलासाराम दईया, ओमप्रकाश, धर्मपाल, परमेश्वर बेनीवाल, दयाराम, अशोक, सुभाष, महेंद्र दईया, हजारी, डीपी बेनीवाल सहित मालकसर और आसपास के कई किसान उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000019


