[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालकसर फांटा से राजासर तक सड़क मरम्मत की मांग:ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी, एक्सईएन बोले- बजट आ चुका, जल्द मरम्मत होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

मालकसर फांटा से राजासर तक सड़क मरम्मत की मांग:ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी, एक्सईएन बोले- बजट आ चुका, जल्द मरम्मत होगी

मालकसर फांटा से राजासर तक सड़क मरम्मत की मांग:ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी, एक्सईएन बोले- बजट आ चुका, जल्द मरम्मत होगी

सरदारशहर : सरदारशहर में मालकसर फांटा से लूणासर, भोजासर और छोटा राजासर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजासर पवारान पंचायत के प्रशासक भंवरलाल पांडर ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों सहित आमजन को आवागमन में दिक्कत होती है। ये मुद्दा पंचायत समिति की सभा और जिला परिषद की बैठक में भी उठाया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

भोजासर के किशन सिंह ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो 5-7 गांवों के ग्रामीण एकजुट होकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वहीं, सरदारशहर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) राजकुमार सैनी ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए बजट आ चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन टूटी हुई सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा, जिससे यह समस्या दूर हो जाएगी।

Related Articles