चूरू मेडिकल कॉलेज में 13 नए पीजी कोर्स:इसी सत्र से मिलेगी सुपर स्पेशिलिटी की ओर नई मजबूती
चूरू मेडिकल कॉलेज में 13 नए पीजी कोर्स:इसी सत्र से मिलेगी सुपर स्पेशिलिटी की ओर नई मजबूती
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विस्तार होने जा रहा है। इसी सत्र से 13 नए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
वर्तमान में कॉलेज में पैथोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन में पीजी कोर्स संचालित हैं। इन दो विषयों के अतिरिक्त 13 और विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की अंतिम अनुमति का इंतजार है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि एनएमसी की स्वीकृति मिलते ही वर्ष 2026 के सत्र से कुल 15 विषयों में लगभग 38 पीजी सीटों पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। प्रस्तावित नए पीजी विषयों में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, श्वास रोग, रेडियोलॉजी, बाल रोग, त्वचा रोग, एनेस्थीसिया, फिजियोलॉजी और फोरेंसिक मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
इन पीजी कोर्स के शुरू होने से कॉलेज में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे गंभीर मरीजों को बड़े शहरों में रेफर करने की आवश्यकता कम होगी, साथ ही ऑपरेशन, जांच और इमरजेंसी सेवाएं भी मजबूत होंगी। इसका सीधा फायदा चूरू जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों को मिलेगा।
डॉ. पुकार ने बताया कि राज्य सरकार और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) से मेडिकल कॉलेज को पहले ही अनुमति मिल चुकी है। एनएमसी की स्वीकृति मिलते ही 13 विषयों में पीजी शुरू हो जाएगी, जिससे जयपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहरों में होने वाले जटिल इलाज भी चूरू मेडिकल कॉलेज में संभव हो सकेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


