बीबीपुर छोटा में रात्रि चौपाल का आयोजन, जिला कलेक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएँ
बीबीपुर छोटा में रात्रि चौपाल का आयोजन, जिला कलेक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएँ
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीबीपुर छोटा में बुधवार सायंकाल बाद रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर फतेहपुर एसडीएम दयमंती कंवर, एसीईओ शीशराम यादव, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल के दौरान जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। चौपाल में पेयजल, विद्युत, सड़क, अतिक्रमण, सामाजिक न्याय एवं पंचायती राज आदि विभागों से संबंधित कुल 17 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने सभी प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000102


