पैंथर के मूवमेंट से गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट
पैंथर के मूवमेंट से गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र के स्यालु गांव में पैंथर के मूवमेंट की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के आसपास खेतों में पैंथर को देखा गया। पैंथर की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए उसकी तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद कर लीं।
सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई। पैंथर की गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वहीं वन विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
चिड़ावा रेंजर सुमन चौधरी ने ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पैंथर के संभावित मूवमेंट को देखते हुए मवेशियों को खुले बाड़ों में न रखें, बल्कि उन्हें चारदीवारी या सुरक्षित स्थानों में ही बांधें। साथ ही रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचें।
तुरंत दें वन विभाग को सूचना
रेंजर सुमन चौधरी ने बताया कि यदि कहीं भी पैंथर की गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में गश्त एवं मॉनिटरिंग कर रही है।
उधर, ग्रामीणों ने भी वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000203


