सरदारशहर में जंगली सुअरों से फसल को नुकसान, किसान आक्रोशित:एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नियंत्रण की मांग, ज्ञापन सौंपा
सरदारशहर में जंगली सुअरों से फसल को नुकसान, किसान आक्रोशित:एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नियंत्रण की मांग, ज्ञापन सौंपा
सरदारशहर : सरदारशहर क्षेत्र के कल्याणपुरा, साजनसर सहित आसपास के कई गांवों में जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। जंगली सुअरों ने खेतों में खड़ी रबी की फसलों-गेहूं, इसबगोल, मेथी और सरसों को भारी नुकसान पहुंचाया है। फसलें चौपट होने से आक्रोशित किसानों ने बुधवार को सरदारशहर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जंगली सुअरों को नियंत्रित करने की मांग की।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते जंगली सुअरों पर काबू नहीं पाया गया तो वे शेष फसलों को भी नष्ट कर देंगे, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
किसान संगठन से जुड़े सांवरमल जाखड़ ने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है। मजबूर होकर किसानों को एसडीएम कार्यालय में एकत्रित होकर ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसान एसडीएम कार्यालय के आगे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर गांव के ओमप्रकाश, परमेश्वर लाल, मनोज कुमार, कालूराम गोदारा, नानूराम, हंसराज जाखड़, इंद्राज जाखड़, कानाराम मेघवाल, रामनिवास गोदारा, बीरबल, रामप्यारे लाल, रामनिवास चौहान, मदनलाल, सुभाष तेतरवाल, रामकरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000500


