[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपखंड कार्यालय में SIR प्रक्रिया के विशेष कैंप:पेंडिंग मतदाताओं की मैपिंग के लिए रोजाना 750 लोगों की सुनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

उपखंड कार्यालय में SIR प्रक्रिया के विशेष कैंप:पेंडिंग मतदाताओं की मैपिंग के लिए रोजाना 750 लोगों की सुनवाई

उपखंड कार्यालय में SIR प्रक्रिया के विशेष कैंप:पेंडिंग मतदाताओं की मैपिंग के लिए रोजाना 750 लोगों की सुनवाई

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय परिसर में आज से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत विशेष कैंप शुरू किए गए हैं। इन कैंपों का उद्देश्य उन पेंडिंग मतदाताओं के नामों की मैपिंग करना है, जिनकी मैपिंग अब तक नहीं हो पाई थी।

उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SIR गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। पूरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2409 ऐसे मतदाता चिह्नित किए गए हैं, जिनका नाम पुरानी मतदाता सूची में दर्ज था, लेकिन वे पुराने एसआईआर-2002 की सूची के अनुसार अपने किसी अभिभावक का नाम नहीं बता पाए।

मीणा ने आगे बताया कि इन मतदाताओं में अधिकांश घुमंतू समुदाय के लोग शामिल हैं। लगातार स्थान परिवर्तन के कारण उन्हें दस्तावेजों की समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वे एक ही स्थान पर स्थायी रूप से निवास नहीं करते।

इस समस्या के समाधान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरी विधानसभा क्षेत्र में 5 ईआरओ (ERO) द्वारा प्रतिदिन लगभग 750 लोगों को बुलाया जा रहा है और उनकी सुनवाई की जा रही है। आयोग द्वारा जारी दस्तावेजों की सूची के अनुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Related Articles