खेतड़ीनगर सनातन धर्म मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव:श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भाग लिया, प्रसाद वितरित
खेतड़ीनगर सनातन धर्म मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव:श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भाग लिया, प्रसाद वितरित
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर केसीसी स्थित सनातन धर्म मंदिर में देर शाम पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया गया। सनातन धर्म समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव की शुरुआत पंडित सुमन तिवाड़ी और विमल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इस दौरान बाबा को भोग अर्पित किया गया। इससे पूर्व स्थानीय महिला मंडल ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
पूजा-अर्चना और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को पौष बड़ा प्रसाद वितरित किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि सनातन धर्म हमेशा भक्तों के हितकारी रहे हैं और विशेष संयोग से की गई पूजा से भगवान प्रसन्न होकर भक्तों की पीड़ा हर लेते हैं। रात्रि में एक भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिसने महोत्सव में समां बांध दिया। आसपास के गांवों से भी लोग मंदिर पहुंचे और देवताओं के सामने माथा टेककर मनौती मांगी।
इस अवसर पर समिति महामंत्री अभिषेक पारीक, घनश्यामदास, श्याम सिंह चौहान, राजकुमार टेलर, आलोक जेदिया, रमेश पांडे, राधाकृष्ण, नरेश मीणा, दीपक मोदी, अरविन्द, संजय जिंदड़, राजेश दोचानिया, आनंद शर्मा, पवन शर्मा, उत्तम सोलंकी, मनोज, राजेश नारवाल, विजय लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई और प्रसाद ग्रहण किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017203


