[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जैन परिवार ने स्कूल को जमीन दान की:नाथूसर में ग्रामीणों ने 6 लाख जुटाकर चारदीवारी बनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जैन परिवार ने स्कूल को जमीन दान की:नाथूसर में ग्रामीणों ने 6 लाख जुटाकर चारदीवारी बनवाई

जैन परिवार ने स्कूल को जमीन दान की:नाथूसर में ग्रामीणों ने 6 लाख जुटाकर चारदीवारी बनवाई

मूंडरु : कस्बे की ग्राम पंचायत नाथूसर में शहीद लोकेंद्र सिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को जैन परिवार ने 900 वर्ग गज जमीन दान की है। इस पहल के बाद ग्रामीणों ने छह लाख रुपए जुटाकर विद्यालय परिसर में चारदीवारी का निर्माण कराया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर सैनी ने बताया कि गांव में सीनियर सेकेंडरी स्तर का बालिका विद्यालय होने के बावजूद इसमें केवल 6 कमरे थे, जिनका आकार भी दस गुणा दस फीट था। इन्हीं कमरों में कार्यालय, पोषाहार वितरण और स्टाफ रूम सहित सभी कक्षाएं संचालित होती थीं।

पर्याप्त जगह न होने के कारण विद्यार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे विद्यालय का नामांकन भी नहीं बढ़ पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानाचार्य सैनी और सरपंच ऊषा कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नाथूसर के प्रवासी जैन परिवार से विद्यालय के पास अपनी पुस्तैनी जमीन दान करने का अनुरोध किया।

जैन परिवार ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए विद्यालय को 900 वर्ग गज जमीन दान कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने भी सक्रियता दिखाते हुए 6 लाख रुपए एकत्रित किए, जिससे चारदीवारी, मुख्यद्वार और नवीन परिसर में टीन शेड का निर्माण कराया गया।

सोमवार को जैन परिवार के शांति लाल, प्रमोद कुमार, पवन कुमार और विनोद कुमार सहित अन्य सदस्यों ने नवीन परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खेड़ेस्वर बालाजी मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ, जुगलकिशोर शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या और सरपंच ऊषा कंवर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने भामाशाह जैन परिवार के सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया।

Related Articles