[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना में अस्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त:दुकानदारों को 1 जनवरी तक का अल्टीमेटम, पुलिस बल के साथ होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना में अस्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त:दुकानदारों को 1 जनवरी तक का अल्टीमेटम, पुलिस बल के साथ होगी कार्रवाई

पलसाना में अस्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त:दुकानदारों को 1 जनवरी तक का अल्टीमेटम, पुलिस बल के साथ होगी कार्रवाई

पलसाना : पलसाना में यातायात जाम और अव्यवस्था से निपटने के लिए नगरपालिका और पुलिस प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को नगरपालिका ईओ रवीना चौधरी और एसआई वीरेंद्र चंदेलिया के नेतृत्व में खंडेला रोड, सीकर-जयपुर रोड और रामलीला मैदान सहित कस्बे के मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की गई। यह अभियान विशेष रूप से खंडेला रोड पर लगने वाले दैनिक जाम को देखते हुए चलाया गया है।

इस कार्रवाई में सड़क किनारे दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान, टीन शेड, बोर्ड, तख्त, रेहड़ी, सब्जी के ठेले और अस्थाई दुकानों को हटाया गया। इन अतिक्रमणों के कारण सड़कें संकरी हो रही थीं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी और आमजन को असुविधा हो रही थी। नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर ही दुकानदारों को समझाइश भी दी।

नगरपालिका ईओ रवीना चौधरी ने बताया कि सभी व्यापारियों को 1 जनवरी, गुरुवार तक का समय दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और अन्य अतिक्रमण सड़क सीमा के दायरे से बाहर होने चाहिए। समय सीमा के बाद सड़क सीमा में आने वाला सामान जब्त कर लिया जाएगा और जेसीबी मशीन से टीन शेड व बोर्ड भी हटाए जाएंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पलसाना सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर के आसपास किसी भी प्रकार का ठेला या रेहड़ी लगाने की अनुमति नहीं होगी, और वहां अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसआई वीरेंद्र चंदेलिया ने व्यापारियों और ग्रामवासियों से अपील की कि स्वीकृत दस्तावेजों की सीमा से बाहर किया गया कोई भी निर्माण या रखा गया सामान अस्थाई अतिक्रमण माना जाएगा। उन्होंने ऐसे सभी अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।

इस बीच, सब्जी विक्रेताओं की सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा एक अलग वेडिंग जोन बनाया जाएगा। इस जोन में सभी सब्जी विक्रेता एक ही स्थान पर अपने ठेले और रेहड़ियां लगा सकेंगे। प्रशासन ने सूचित किया है कि मंगलवार सुबह वेंडिंग जोन का स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा।

Related Articles