फतेहपुर नगर परिषद ऑफिस के कक्ष में आग:शॉर्ट सर्किट से लगी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले
फतेहपुर नगर परिषद ऑफिस के कक्ष में आग:शॉर्ट सर्किट से लगी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले
फतेहपुर : सोमवार दोपहर फतेहपुर नगर परिषद भवन में अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब आयुक्त अनीता खीचड़ के कक्ष से धुआं उठता दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे कमरे में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण सामान जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
धुआं निकलते ही नगर परिषद कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। संयोग से परिषद परिसर में ही फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद थी, जिसने कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग पर नियंत्रण पाया। आग को पूरी तरह बुझाने में करीब आधा घंटा लगा।

एलसीडी के पास हुआ शॉर्ट सर्किट
परिषद कर्मचारियों का कहना है कि आग की शुरुआत आयुक्त कक्ष में लगी एलसीडी के पास शॉर्ट सर्किट होने से हुई। कुछ ही सेकेंड में आग फैल गई और आसपास रखे दस्तावेज, वायरिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आग की चपेट में आ गई।
घटना में इलेक्ट्रॉनिक सामान और दफ़्तर का कुछ महत्वपूर्ण सामान जरूर जल गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। नगर परिषद प्रशासन ने घटना के बाद मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000415


