[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में लेपर्ड का हमला, 2 ग्रामीण घायल:गधे का शिकार कर सरसों के खेत में छिपा, रेस्क्यू के लिए पहुंचा वन विभाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

सीकर में लेपर्ड का हमला, 2 ग्रामीण घायल:गधे का शिकार कर सरसों के खेत में छिपा, रेस्क्यू के लिए पहुंचा वन विभाग

सीकर में लेपर्ड का हमला, 2 ग्रामीण घायल:गधे का शिकार कर सरसों के खेत में छिपा, रेस्क्यू के लिए पहुंचा वन विभाग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ के बनाई गांव में लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति के पैर तो दूसरे के हाथ में चोट लगी है।ग्रामीणों के अनुसार लेपर्ड सरसों के खेत में छिपा है। लेपर्ड की मौजूदगी की सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से खेत को चारों ओर से घेर लिया।

इससे पहले लेपर्ड ने गांव के एक जोहड़े में गधे का शिकार भी किया है। साथ ही भागीरथ और मुकनाराम पर हमला कर दिया। भागीरथ के हाथ और मुकनाराम के पैर में चोट लगी है। जिला अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है।

नेछवा में दिखा था पहली बार

क्षेत्र में लेपर्ड की पहली गतिविधि 21 दिसंबर को नेछवा क्षेत्र की चारणों की ढाणी में दर्ज की गई थी। उस समय वन विभाग और ग्रामीणों ने लेपर्ड को सरसों के खेत में घेर लिया था। जयपुर वन विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका और सुबह होने से पहले लेपर्ड वहां से निकल गया।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के पगमार्क के आधार पर कई गांवों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अगले दिन शाम को जयपुर से आई टीम वापस लौट गई, जबकि सीकर वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

जेठवा गांव में भी दिखी लेपर्ड की गतिविधि

बुधवार शाम को फतेहपुर उपखंड के जेठवा का बास में भी लेपर्ड की गतिविधि देखी गई थी। वन विभाग ने वहां पिंजरा और जाल लगाए, लेकिन लेपर्ड वहां से भी निकल गया। इसके बाद गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ के बनाई गांव में लेपर्ड की मौजूदगी सामने आई।

वन विभाग की टीम लेपर्ड को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात के समय घरों से बाहर न निकलने और बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है। ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र में एक ही लेपर्ड लगातार अलग-अलग गांवों में घूम रहा है।

देखिए, लेपर्ड के हमले से जुड़ी  PHOTOS…

लेपर्ड के हमले में मुकना राम हरिजन के पैर पर चोट लग गई।
लेपर्ड के हमले में मुकना राम हरिजन के पैर पर चोट लग गई।
भागीरथ धायल के हाथ में लेपर्ड के हमले के कारण चोट आई है।
भागीरथ धायल के हाथ में लेपर्ड के हमले के कारण चोट आई है।
ग्रामीणों को आशंका है कि लेपर्ड सरसों के खेत में छिपा है।
ग्रामीणों को आशंका है कि लेपर्ड सरसों के खेत में छिपा है।
सरसों के खेत से थोड़ा दूर खड़े वन विभाग के लोग और ग्रामीण।
सरसों के खेत से थोड़ा दूर खड़े वन विभाग के लोग और ग्रामीण।
ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय लेपर्ड ने गांव में गधे का शिकार किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय लेपर्ड ने गांव में गधे का शिकार किया है।

Related Articles