[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में हत्या कर भागा बदमाश 2 साल बाद गिरफ्तार:विदेश से आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला था, साथी गिरफ्तार हुए तो फरार हो गया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में हत्या कर भागा बदमाश 2 साल बाद गिरफ्तार:विदेश से आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला था, साथी गिरफ्तार हुए तो फरार हो गया था

सीकर में हत्या कर भागा बदमाश 2 साल बाद गिरफ्तार:विदेश से आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला था, साथी गिरफ्तार हुए तो फरार हो गया था

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने मर्डर के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब्दुल हाकिम को पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस की सूचना पर पकड़ा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

उद्योग नगर थाना SHO राजेश कुमार बुडानिया ने बताया- सीकर की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस में भगवानाराम जाट निवासी मानासी ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उनका बेटा महिपाल विदेश में नौकरी करता था। जो 5 नवंबर 2023 को गांव आया था। 9 नवंबर की रात को भगवानाराम को उनके पोते दिलीप ने बताया कि दिन में करीब 3 बजे वह और महिपाल दोनों बलेनो गाड़ी लेकर लक्ष्मणगढ़ गए थे। जब लक्ष्मणगढ़ से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में मानासी पावर हाउस के पास चार गाड़ियां आई।

इन गाड़ियों में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग थे, जो नीचे उतरे। इन्होंने दिलीप और महिपाल को कैंपर गाड़ी में डाल लिया। महिपाल की गाड़ी भी अपने साथ ले ली। इसके बाद रास्ते में महिपाल को कहा कि हमारे पैसे दे। वरना तेरे को जान से मार देंगे। तब महिपाल ने कहा कि पैसे मेरे पास नहीं हैं। मेरा एक परिचित है, पैसे उसके पास हैं। ऐसे में बदमाश परिचित के गांव गाड़ी ले गए। वहां पर वह परिचित नहीं मिला। तब बदमाशों ने महिपाल को कहा कि तू झूठ बोल रहा है।

मारपीट कर अस्पताल के पास छोड़कर भागे

इसके बाद बदमाश महिपाल और दिलीप को फतेहपुर बीहड़ में लेकर गए। यहां उन्होंने महिपाल के साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों में सोनू मीणा, मोहित सहित अन्य लोग थे। मारपीट के कारण महिपाल बेहोश हो गया। ऐसे में बदमाश महिपाल और दिलीप को वापस लक्ष्मणगढ़ में अस्पताल के पास पटककर चले गए। बदमाश महिपाल की गाड़ी भी अपने साथ लेकर चले गए।

डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया

भगवानाराम ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते महिपाल और दिलीप का किडनैप किया गया था। अस्पताल में महिपाल को ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

20 हजार का इनाम घोषित था

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपियों में अब्दुल हाकिम निवासी शेरानी आबाद खूनखुना भी शामिल था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह फरार निकला। 3 दिसंबर 2023 को आरोपी अब्दुल पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

अब 24 दिसंबर 2025 को उद्योग नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल देवीलाल ने कॉन्स्टेबल महावीर को सूचना दी कि आरोपी अब्दुल डीडवाना के आसपास घूम रहा है, जो विदेश भागने की फिराक में है। फिर कॉन्स्टेबल महावीर ने कुचामन DST में तैनात कॉन्स्टेबल सुशील को इस बारे में सूचना दी। जिसने डीडवाना पुलिस के सहयोग से वहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उद्योग नगर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लक्ष्मणगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई में उद्योग नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल देवीलाल की अहम भूमिका रही।

Related Articles