[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बासनी की किस्मत कंवर का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित:इंस्पायर अवॉर्ड-मानक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

बासनी की किस्मत कंवर का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित:इंस्पायर अवॉर्ड-मानक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बासनी की किस्मत कंवर का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित:इंस्पायर अवॉर्ड-मानक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बासनी (भूमा) गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा किस्मत कंवर ने विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उनके द्वारा तैयार नवाचारी मॉडल प्रोजेक्ट “लकवा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु उपकरण” का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित इंस्पायर अवॉर्ड–मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है।

बासनी निवासी किस्मत कंवर, जो ओमप्रकाश शेखावत की पुत्री हैं, ने यह उपकरण लकवा (स्ट्रोक) से पीड़ित मरीजों के उपचार और पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है।

इससे पूर्व, अक्टूबर 2025 में सीकर स्थित राधाकृष्ण मारु राजकीय माध्यमिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड–मानक प्रतियोगिता में किस्मत कंवर का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ था। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अब उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इस मॉडल से होगी हाथ की एक्सरसाइज

यह उपकरण दस्ताने के रूप में बनाया गया है, जिसमें उंगलियों पर त्रि-आयामी मुद्रित आवरण लगाए गए हैं। ये आवरण हाथ के ऊपरी भाग में लगे दो सर्वो मोटरों से जुड़े होते हैं, जिन्हें बैटरी चालित गति नियंत्रक द्वारा संचालित किया जाता है। आवश्यकतानुसार मोटरों की गति को कम या अधिक किया जा सकता है। इस दस्ताने को पहनकर हाथ की मांसपेशियों का नियमित व्यायाम संभव है, जिससे लकवा जैसी गंभीर बीमारी के प्रभाव को कम करने में रोगियों को सहायता मिल सकती है।

Related Articles