नीमकाथाना में ‘वीबी जी राम जी कानून’ को लेकर प्रदर्शन:एसडीएम ऑफिस के बाहर जुटे, प्रतियां जलाईं
नीमकाथाना में 'वीबी जी राम जी कानून' को लेकर प्रदर्शन:एसडीएम ऑफिस के बाहर जुटे, प्रतियां जलाईं
नीमकाथाना : वामपंथी संगठनों ने मनरेगा में संशोधन कर लाए गए नए कानून के खिलाफ नीमकाथाना एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठनों ने नए कानून ‘वीबी जी राम जी कानून’ की प्रतियां जलाईं और नारेबाजी की। प्रदर्शन वामपंथी संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर किया गया।
माकपा तहसील सचिव एडवोकेट कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि मनरेगा कानून यूपीए सरकार के दौरान वामपंथी पार्टियों के दबाव में बनाया गया था। इस कानून के तहत मजदूर वर्ग को सालाना 100 दिन का रोजगार मिलता था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने के बाद से मनरेगा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। सैनी ने आगे कहा कि अब इस कानून को पूरी तरह से बदलकर कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मजदूरों के हक कुचले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए कानून में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ा दी गई है, दो माह तक रोजगार नहीं मिल रहा है और महात्मा गांधी का नाम हटाकर संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है। यह कानून स्थायी समिति के पास भी नहीं भेजा गया।
ये रहे मौजूद
प्रदर्शनकारियों ने पुराने मनरेगा कानून को बहाल करने की मांग की। इस दौरान कामरेड रोशन लाल गुर्जर, एडवोकेट रामावतार लांबा, विक्रम यादव, ओमप्रकाश सैनी, किरण सैनी, जितेंद्र यादव, केदारनाथ संतोषी, मयंक शर्मा, कशिश, तीज़ा वर्मा, मोहित यादव, दीपक रावत और रोहित यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000039


