खाटूश्यामजी मंदिर में हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा:3 राउंड घूमा, आगरा के एक भक्त ने करवाई आधे घंटे तक फूलों की बारिश
खाटूश्यामजी मंदिर में हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा:3 राउंड घूमा, आगरा के एक भक्त ने करवाई आधे घंटे तक फूलों की बारिश
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में मंदिर के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यह पुष्पवर्षा उत्तर प्रदेश के एक भक्त ने करवाई। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई।
खाटू श्यामजी मंदिर में बुधवार को परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से 20 से 30 मिनट तक 3 राउंड में पुष्प वर्षा कराई गई। यह देख श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय रहा। हालांकि इससे पहले भी कई बार खाटूश्यामजी मंदिर में कई भक्त हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवा चुके हैं।
पहले देखें PHOTOS




जिला कलेक्टर से मांगी थी 3 घंटे के लिए परमिशन
सीकर जिला कलेक्टर कार्यालय में प्राइवेट कंपनी ने 23 दिसंबर को स्वीकृति मांगी थी। यह परमिशन 3 घंटे के लिए मांगी थी। इसके बाद बुधवार को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। प्राइवेट कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा के एक भक्त ने पुष्पवर्षा के लिए बुकिंग करवाई थी। मंदिर परिसर और कस्बे में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा को लेकर लोगों में चर्चा का विषय रहा।
नए साल पर आएंगे लाखों भक्त
वहीं नए साल के मौके पर भी खाटूश्यामजी में लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक लाखों की संख्या में भक्तों का आने का अनुमान है। करीब 2 हजार के लगभग सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में 15 कारीगर सजावट कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000219


