पाटन के बेगा का नांगल में पट्टे देने का विरोध:तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच की मांग
पाटन के बेगा का नांगल में पट्टे देने का विरोध:तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच की मांग
पाटन : पाटन क्षेत्र के बेगा का नांगल ग्राम में पट्टे जारी करने के विरोध में सोमवार शाम ग्रामीणों ने पाटन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आए लोगों को योजनाबद्ध तरीके से अवैध रूप से बसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे ग्राम की सामाजिक संरचना और शांति को गंभीर खतरा पहुंच रहा है। उनका आरोप है कि यह कार्य ग्राम पंचायत के संरक्षण में किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि लोग भेड़-बकरी और गाय पालते हैं, जो किसानों की फसलें चर जाती हैं। जब किसान इसका विरोध करते हैं, तो महिलाएं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर आए लोग उन्हें खुलेआम धमकाते रहते हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बेगा के नांगल पंचायत में जारी किए गए पट्टों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस संबंध में पाटन तहसीलदार सुभाष चंद्र ने बताया कि बेगा का नांगल में घुमंतू जातियों को नियमानुसार ग्राम पंचायत की एनओसी के आधार पर, पूरी जांच-पड़ताल के बाद चार पट्टे जारी किए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जारी किए गए पट्टों की जांच करवाई जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973989


