गुढ़ा महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
गुढ़ा महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
गुढ़ागौड़जी : स्थानीय सेठ श्री केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय, गुढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणित के महत्व पर परिचर्चा के साथ हुआ।
इस अवसर पर सहायक आचार्य कृष्ण लाल ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने गणित के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया, जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में डॉ. रामपाल सिंह ने गणित विषय को रोचक, तार्किक एवं जीवनोपयोगी बताते हुए दैनिक जीवन में इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सोचने की क्षमता और समस्याओं के समाधान की दक्षता को भी विकसित करता है।
कार्यक्रम अधिकारी सुमन सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्पणा ने प्रथम, दीपिका कुमावत ने द्वितीय तथा पिंकी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से गणित के महत्व एवं उपयोगिता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
अंतिम सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के खेल मैदान स्थित वॉलीबॉल कोर्ट के चारों ओर उगी झाड़ियों एवं कांटेदार पौधों की साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस गतिविधि में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेवकों ने स्वयं द्वारा तैयार की गई पूड़ी-सब्जी का सामूहिक रूप से आनंद लिया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र खेदड़, रणबीर सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार सहित एनएसएस के अनेक स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972855


