मोरारका महाविद्यालय नवलगढ़ में एसएफआई की 25 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन
मोरारका महाविद्यालय नवलगढ़ में एसएफआई की 25 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : मोरारका महाविद्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की 25 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसएफआई के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने संगठन के इतिहास और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएफआई ने हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष किया है और संगठन की इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से शिक्षा, अधिकार और समानता के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
जिला महासचिव प्रिया चौधरी ने कहा कि मोरारका महाविद्यालय स्वयं एसएफआई के संघर्षों की देन है। एसएफआई हमेशा छात्र हितों की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहकर संघर्ष करती रही है और भविष्य में भी छात्रों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।
जिला उपाध्यक्ष साहिल कुरैशी ने संगठन के उद्देश्य, सिद्धांतों और एसएफआई के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा। इसके पश्चात तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने कॉलेज कमेटी की घोषणा की।
घोषणा के अनुसार सिद्धार्थ सेवदा को अध्यक्ष एवं राहुल सैनी को महासचिव चुना गया। आशीष मीणा, खुशी वर्मा और पूजा स्वामी को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं मुजाहिद खत्री, योगराज सिंह, सचिन मीणा और मुस्कान को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा सुफियान, राहुल किलानिया, राहुल गुर्जर, जिज्ञासा, कोमल, लक्ष्मी, जसवीर सिंह, दिलीप सेवदा, मोहित रनवा, शशिकांत और मोहित सिंह को सदस्य चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन को मजबूत करने और छात्र समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972826


