चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:अपर कोर्ट, बिजली बोर्ड, बैंक से जुड़े कई मामले निपटाए गए
चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:अपर कोर्ट, बिजली बोर्ड, बैंक से जुड़े कई मामले निपटाए गए
चिड़ावा : चिड़ावा न्यायालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह (सेशन कैडर) की अध्यक्षता में आपसी सहमति और राजीनामे के आधार पर विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रकरणों का निपटारा हुआ।
69 मामलों का मौका निस्तारण
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय में कुल 69 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें क्लेम के मामलों में 16,65,000 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए, जबकि दीवानी प्रकरणों में 25,36,487 रुपए के अवार्ड पारित हुए।
बैंकों के 18 मामलों में राजीनामा
इसके अतिरिक्त, बैंकों से संबंधित 18 मामलों में राजीनामा हुआ। बिजली बोर्ड द्वारा बकाया बिल और वीसीआर (विद्युत चोरी रिपोर्ट) के 87 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरणों में कुल 23,54,910 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।
चेक बाउंस से संबंधित 44 मामलों का समाधान
सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में चेक बाउंस से संबंधित 44 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिनमें 45,00,000 रुपए की राशि शामिल थी। वहीं, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कुल 38 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनमें चेक अनादरण के मामलों में 27,09,800 रुपए के अवार्ड पारित हुए।
इस लोक अदालत में तालूका विधिक सेवा समिति की ओर से बंटी कुमारी, करनी सिंह शेखावत, संदीप मीणा सहित सदस्य एडवोकेट राकेश आर्य, रॉबिन शर्मा, रामगोपाल दाधीच, श्याम सुंदर माथुर, मनराज सिंह, संदीप गुर्जर, संजय गोयल, बनेश कुमारी, अजय चाहर, दिलीप, अनिल गोदारा, अमित उपस्थित रहे।
विद्युत विभाग से सहायक अभियंता चिड़ावा निधि, अधिशासी अभियंता दुलीचंद बड़गुजर, सहायक अभियंता सुल्ताना माया लाल, एआरओ सुरेश कुमार प्रजापत, चनाना सहायक अभियंता नरेंद्र सैनी भी मौजूद थे। इसके अलावा, अधिवक्ता विजय गुरावा, कपिल चाहर, शिश राम बोला, लोकेश शर्मा, राजेश भाटिया, दीपक स्वामी, भीम सिंह, खादिम हुसेन, गिरधारी लाल सोनी, निहाल सिंह सहित चिड़ावा, सुल्ताना और चनाना के बैंकों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण और पक्षकारान भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971621


