उदयपुरवाटी कप 2025 की शुरूआत:विधायक भगवानाराम सैनी ने शॉट मारकर किया शुभारंभ, विजेता को एक लाख नकद इनाम; मैन ऑफ द सीरीज स्कूटी
उदयपुरवाटी कप 2025 की शुरूआत:विधायक भगवानाराम सैनी ने शॉट मारकर किया शुभारंभ, विजेता को एक लाख नकद इनाम; मैन ऑफ द सीरीज स्कूटी
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में रविवार को आईपीएल की तर्ज पर एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट ‘उदयपुरवाटी कप 2025’ का शुभारंभ हुआ। विधायक भगवानाराम सैनी ने शॉट मारकर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मास्टर इलेवन और ताल टीम के बीच खेला गया, जिसमें मास्टर इलेवन टीम 10 रन से विजयी रही।
16 टीमें के 256 खिलाड़ी शामिल
यह क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुरवाटी के युवाओं के सामूहिक प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 256 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा।
विजेता को एक लाख नकद इनाम
आयोजन समिति के श्याम कटारिया के अनुसार, विजेता टीम को कप के साथ एक लाख रुपए नकद दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता टीम को कप और 51 हजार रुपए नकद मिलेंगे। टूर्नामेंट के समापन पर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक भगवानाराम सैनी, विशिष्ट अतिथि जेके ग्रुप के डॉयरेक्टर प्रकाश रामसागर, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष विनय सैनी, बराला ज्वैलर्स के मनदीप बराला, अमित ढेवा पोषाना और एनएसयूआई के दिनेश ओलखा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने और अनुशासित तरीके से नियमों का पालन करने का आह्वान किया। जेके ग्रुप के प्रकाश रामसागर की ओर से खिलाड़ियों के लिए टी-शर्ट भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर कपिल महाराज, अनूप सैनी, सुनील बागोरा, अमित अली कच्छावा, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद चेजारा, पिंटू स्वामी, राहुल चेजारा, सैयद अली, रामप्रताप ओलखा, राजेश मीणा, नितेश जाखड़, प्रशांत शर्मा और विकास ओलखा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971606


