जसरापुर में नव चेतना 4.0 कार्यक्रम आयोजित: महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया गया विशेष जोर; आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना उद्देश्य
जसरापुर में नव चेतना 4.0 कार्यक्रम आयोजित: महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया गया विशेष जोर; आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना उद्देश्य
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत जसरापुर में ‘नव चेतना 4.0’ अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा देवी की अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान जेंडर कैंपेन के तहत लिंग भेद पर विशेष चर्चा की गई। महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि लड़का और लड़की में कोई अंतर नहीं है तथा दोनों को समान अधिकार, समान अवसर और समान सम्मान मिलना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव की सोच समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। महिलाओं से अपने परिवार और समाज में समानता की सोच को अपनाने और उसे आगे बढ़ाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, औद्योगिक क्रांति में महिलाओं की भागीदारी, हाथ के हुनर को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने जैसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि महिलाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।लखपति दीदी योजना के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से जुड़ी महिलाओं को लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया गया। महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा आजीविका विकास से जुड़ी विभिन्न सखी योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रभु राजोता, झंडू राम गुर्जर, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक तपन कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर योगेंद्र कुमार, दीपक, मुकेश सहित सीएलएफ के पदाधिकारी और सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। सीएलएफ पदाधिकारी के रूप में दुर्गा कंवर, आरती, रवीना, सुमन देवी, निर्मल कंवर तथा अन्य सदस्यों में बबीता देवी, रेखा कंवर, अनीता, कौशल्या, बबीता, पूनम, संजू, राजबाला, आशा, इंद्रा देवी, पूजा, सुमन देवी, रमेश देवी, दुर्गेश कंवर, सबिता, सुमन कुमारी, सोनम, सरोज देवी, ममता देवी, सुधा देवी, अनीता देवी, सुशीला सहित विभिन्न कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी, लखपति सीआरपी और लखपति दीदी के रूप में राजीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971049


