[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापोली में यादव समाज ने किया मीनाक्षी का सम्मान:विधानसभा में भाषण देने पर राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छापोली में यादव समाज ने किया मीनाक्षी का सम्मान:विधानसभा में भाषण देने पर राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में चयन

छापोली में यादव समाज ने किया मीनाक्षी का सम्मान:विधानसभा में भाषण देने पर राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में चयन

उदयपुरवाटी : राजस्थान सरकार के ‘प्रबल’ कार्यक्रम के तहत विधानसभा में भाषण देने वाली मीनाक्षी यादव को छापोली के यादव समाज ने एक सम्मेलन आयोजित कर सम्मानित किया। मीनाक्षी ने अपनी स्कूल, उपखंड और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयन हासिल किया था।

ये सम्मान समारोह यादव समाज के अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयासों पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें एक मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। अवसर के अभाव में ऐसी कई प्रतिभाएं विलुप्त हो जाती हैं। समाज को ऐसी प्रतिभाओं को संसाधन और अवसर प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

महिपाल यादव ने बताया कि गांव के रामलाल यादव की बेटी मीनाक्षी ने ‘प्रबल 2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयनित होकर विधानसभा में प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में आज के युवाओं में मानसिक तनाव और संयुक्त परिवार के महत्व पर बेबाकी से विचार व्यक्त किए, जिससे समाज, गांव, स्कूल और झुंझुनूं जिले का नाम रोशन हुआ। अतिथियों ने मीनाक्षी यादव को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राम सिंह यादव, सुभाष मेहता, पूर्व पंस सदस्य गिरधारी लाल यादव, गोपाल यादव, बाबूलाल, राजूराम, बाबूलाल सराय, जेपी सराय, रामलाल यादव, शेर सिंह कैरोठ, प्रिंसिपल दीप सिंह, नेमीचंद यादव, शिम्भु दयाल, सुरेश मोडिया, प्रेमचंद, हरिराम, राधेश्याम और शीशराम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महिपाल यादव ने किया।

Related Articles