[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानूवाली बावड़ी में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टला, सीमेंट-रोड़ी के मिक्स मटेरियल से भरा डंपर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नानूवाली बावड़ी में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टला, सीमेंट-रोड़ी के मिक्स मटेरियल से भरा डंपर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा

नानूवाली बावड़ी में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टला, सीमेंट-रोड़ी के मिक्स मटेरियल से भरा डंपर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र की नानू वाली बावड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नानू वाली बावड़ी से बगड़िया की ढाणी तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट एवं रोड़ी के मिक्स मटेरियल से भरा एक डंपर दारूका की ढाणी, वार्ड नंबर 14 में अचानक पलट गया। डंपर का संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में डंपर चालक बाल-बाल बच गया और कोई जनहानि नहीं हुई।सरपंच रमेश सैनी ने बताया कि शुक्रवार को डंपर सड़क निर्माण स्थल की ओर मिक्स मटेरियल लेकर जा रहा था।

दारूका की ढाणी के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से डंपर सड़क से नीचे खेत में गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।डंपर पलटने के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना पर क्रेन और जेसीबी मशीन मौके पर मंगवाई गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन, जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से डंपर को बाहर निकाला गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

हादसे में ग्राम पंचायत की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सरपंच रमेश सैनी ने ठेकेदार से क्षतिग्रस्त दीवार का शीघ्र पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना चाहिए।डंपर पलटने के स्थान के पास ही एक किसान के मवेशी बंधे हुए थे, लेकिन डंपर कुछ दूरी पर पलटने से मवेशी भी सुरक्षित बच गए। यदि डंपर मवेशियों के पास पलटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Related Articles