उदयपुरवाटी-शाकंभरी सड़क के लिए 21 करोड़ स्वीकृत:क्षतिग्रस्त 13 किमी मार्ग का होगा नवीनीकरण, चौड़ाईकरण भी होगा
उदयपुरवाटी-शाकंभरी सड़क के लिए 21 करोड़ स्वीकृत:क्षतिग्रस्त 13 किमी मार्ग का होगा नवीनीकरण, चौड़ाईकरण भी होगा
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक लगभग 13 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क के नवीनीकरण और चौड़ीकरण के लिए 20.88 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आरके लूथरा ने गुरुवार को यह स्वीकृति जारी की। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह सड़क उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सड़क नवीनीकरण के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर शहर के लोगों और ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन दिए थे। 26 मार्च को उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के सामने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को भी ज्ञापन सौंपा गया था। दीया कुमारी ने तुरंत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने और जल्द स्वीकृति जारी करने का आश्वासन दिया था।
इसके अतिरिक्त, शाकंभरी दर्शन करने आए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज को भी लोगों ने ज्ञापन सौंपकर सड़क स्वीकृत कराने की मांग की थी। उन्होंने भी जल्द बजट स्वीकृत कराने और सड़क निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया था।
सड़क निर्माण की स्वीकृति से उदयपुरवाटी शहर के लोग और कोट व शाकंभरी के ग्रामीण काफी प्रसन्न हैं। यह सड़क उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक झुंझुनूं और सीकर जिले की सीमा को जोड़ती है। इसमें लगभग 12 किलोमीटर सड़क झुंझुनूं जिले की सीमा में और 4 किलोमीटर सीकर जिले की सीमा में बनेगी।
पीडब्ल्यूडी नवलगढ़ के एक्सईएन हरीश यादव ने बताया कि सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर 20.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस परियोजना में लगभग दो-तीन किलोमीटर सीसी सड़क और शेष डामर सड़क बनाई जाएगी, जिसमें नवीनीकरण और चौड़ीकरण दोनों कार्य शामिल हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969030


