सरदारशहर में कृषि भूमि विवाद में मारपीट:हत्या के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार
सरदारशहर में कृषि भूमि विवाद में मारपीट:हत्या के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार
सरदारशहर : सरदारशहर के रोही क्षेत्र में कृषि भूमि पर कब्जे के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
सरदारशहर थाने में 3 दिसंबर 2025 को भंवरा पुत्र लाल मोहम्मद काजी (55 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 35, अजूमन स्कूल के पास, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर 2025 की शाम रोही सरदारशहर में भट्टे के पास बाबूलाल, सलीम, धौलू, अकरम, नियामती सहित 10-15 अन्य लोगों ने उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने के इरादे से हमला किया। विरोध करने पर आरोपियों ने भंवरा और उनके साथियों के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
मामले में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें चोटें जानलेवा पाई गईं। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीम (34), बाबूलाल (34) और अकरम (34) शामिल हैं। ये सभी वार्ड नंबर 34, कस्बा सरदारशहर के निवासी हैं और वर्तमान में रोही सरदारशहर के खेत में रहते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969990


