खंडेला में बावरिया समाज का धरना समाप्त:आवासीय भूखंडों की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन पर माने
खंडेला में बावरिया समाज का धरना समाप्त:आवासीय भूखंडों की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन पर माने
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : खंडेला उपखंड कार्यालय परिसर में 19 नवंबर से चल रहा बावरिया समाज का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। ये धरना बावरिया जाति के परिवारों द्वारा आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मातृ भूमि सेवा संस्थान के बैनर तले दिया जा रहा था।
समाज के लोग, जिनमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं, लगभग एक माह तक खुले आसमान के नीचे धरने पर डटे रहे। इस धरने का नेतृत्व एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा कर रहे थे। ये आंदोलन लंबे समय से लंबित आवासीय समस्या के समाधान की मांग को लेकर किया जा रहा था।
प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने पर धरना समाप्ति की घोषणा की गई। एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि गुरारा रोड, सूरज प्याऊ और बल्लूपुरा क्षेत्र में बावरिया समाज के परिवारों के लिए आवंटित भूमि प्रस्ताव को जिला कलेक्टर से मंजूरी मिलने के बाद, भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी और उन्हें कब्जा दिलाया जाएगा। इसी आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा ने बावरिया समाज के लोगों से धरना समाप्त कर अपने पूर्व निवास स्थल पर लौटने की अपील की। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि यदि उनके निवास स्थल पर पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है, तो प्रशासन द्वारा पानी के टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
धरना समाप्त होने पर बावरिया समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी ज्योत्सना खेड़ा का धन्यवाद किया। इसके बाद उपखंड कार्यालय परिसर में स्थिति सामान्य हो गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970095


