[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउटिंग–गाइडिंग जीवन जीने की कला है : सीबीईओ आत्माराम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्काउटिंग–गाइडिंग जीवन जीने की कला है : सीबीईओ आत्माराम

स्काउटिंग–गाइडिंग जीवन जीने की कला है : सीबीईओ आत्माराम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को एस.एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज, नवलगढ़ में रोवर–रेंजर निपुण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सीबीईओ आत्माराम रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने किया।

मुख्य अतिथि सीबीईओ आत्माराम ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग–गाइडिंग जीवन जीने की कला सिखाती है और यह गतिविधि सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इससे बालक-बालिकाओं में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा वे देश के सुयोग्य नागरिक बनते हैं।

शिविर के संचालन हेतु रोवर लीडर अंकित कुमार सांखनिया, बिना रानी चंदेल, महेश कुमार मार्शल, महेंद्र कुमार सैनी एवं सचिव अर्जुन सिंह सांखनिया ने परिचय सत्र के पश्चात स्काउट-गाइड का परिचय, शिविर का उद्देश्य, स्काउट-गाइड नियम एवं प्रतिज्ञा की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, कमलेश कुमार, मीना सैनी, संदीप सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रोवर–रेंजर निपुण शिविर 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Related Articles