[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीनासर राउमावि में नव स्थापित पुस्तकालय का किया शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीनासर राउमावि में नव स्थापित पुस्तकालय का किया शुभारंभ

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीनासर राउमावि में नव स्थापित पुस्तकालय का किया शुभारंभ

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के बीनासर राउमावि में भारत पेट्रोलियम के सौजन्य और प्रभा खेतान फाउण्डेशन की ओर से नवस्थापित पुस्तकालय का शुभारंभ किया।

जिला कलक्टर सुराणा ने स्कूलों में पुस्तकालयों के विकास के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि जिले की 30 स्कूलों में सृजित पुस्तकालयों में फर्नीचर सहित 700 पुस्तकें, बच्चों के लिए शिक्षण, लेखन और चित्र सृजन सामग्री उपलब्ध करवाने से इन पुस्तकालयों की ओर विद्यार्थियों के कदम बढ़ेंगे। सुराणा ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनके द्वारा पढ़ी गई पुस्तकों का सारांश और भविष्य की आंकाक्षाओं से जुड़े सवाल किए। विद्यार्थियों ने उत्साह से अपने अध्ययन व कैरियर आंकाक्षाओं की जानकारी दी।

भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय मैनेजर शास्वत शर्मा व प्रभा खेतान फ़ाउंडेशन कोलकाता की प्रतिनिधि मनीषा जैन ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रधानाचार्य मुकेश कंवर ने प्रखर राजस्थान, नामांकन एवं विद्यालय में चल रही विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि बीपीसीएल के सामाजिक सरोकार अभियान अन्तर्गत चूरू जिले के 30 राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रभा खेतान फाउण्डेशन, कोलकाता की ओर से पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं।

इस दौरान सीडीईओ संतोष महर्षि, जगदीश चोटिया, नरोज बुडानिया, संतोष चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, सुमन राठौड़, मधु मीणा, दीपिका चुण्डावत, मखनलाल जांगिड़, नगेश गोदारा, स्नेहलता, विजयलक्ष्मी, सुमन राठौड़, मनीष तनाण और संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles