सादुलपुर में शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया:1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत और शहीदों को किया याद, वीरांगनाएं को दिया सम्मान
सादुलपुर में शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया:1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत और शहीदों को किया याद, वीरांगनाएं को दिया सम्मान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
सादुलपुर : सादुलपुर स्थित शहीद स्मारक परिसर में विजय दिवस समारोह श्रद्धा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर 16 दिसंबर 1971 को भारत की ऐतिहासिक विजय को याद किया गया, जब भारतीय सेना के शौर्य के सामने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता आसीन बैग मुगल ने की, जबकि उपखंड अधिकारी मनोज खेमदा मुख्य अतिथि रहे।

समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने सेना की वेशभूषा में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों को देखकर कार्यक्रम में मौजूद कई वीरांगनाएं भावुक हो गईं। विभिन्न गांवों से पहुंची दो दर्जन से अधिक वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजनीतिक लोगों के आने पर आपत्ति
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह ने राजनीतिक व्यक्तियों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विजय दिवस जैसे गौरवपूर्ण अवसर पर केवल वीरांगनाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन शहीदों का सम्मान हमारा प्रथम कर्तव्य है।
उपखंड अधिकारी मनोज खेमदा ने अपने संबोधन में कहा- देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान सदैव होना चाहिए। उन्होंने 1971 की जीत को भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक बताया, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। समारोह का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर और देशभक्ति के नारों के साथ किया गया।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966180


