बिसाऊ-झुंझुनूं स्टेट हाईवे 6 महीने बाद भी अधूरा निर्माण:39.22 करोड़ मंजूर फिर भी गड्ढों से गुजरने को मजबूर लोग; PWD अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
बिसाऊ-झुंझुनूं स्टेट हाईवे 6 महीने बाद भी अधूरा निर्माण:39.22 करोड़ मंजूर फिर भी गड्ढों से गुजरने को मजबूर लोग; PWD अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
बिसाऊ : जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिसाऊ–झुंझुनूं स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य महीनों बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई 2024 में इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन मंजूरी के छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सड़क आज तक पूरी नहीं बन सकी है।
इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, उखड़ी हुई सड़क और डामर का अभाव वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। आए दिन लोग टूटी सड़क से मजबूरी में गुजरने को विवश हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
राज्य सरकार ने झुंझुनूं से बिसाऊ तक सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 39.22 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। योजना के अनुसार यह सड़क सितंबर 2025 तक पूरी होनी थी, लेकिन वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य महज करीब 50 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। इससे विभागीय लापरवाही साफ झलकती है और विकास कार्य ठप पड़ा नजर आ रहा है।
हालात यह हैं कि चूरू जिले की सीमा से बिसाऊ तक सड़क का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन बिसाऊ कस्बे में रेलवे स्टेशन सर्किल से चार बंगला तक केवल ग्रेवल यानी कंकड़-रोड़ी बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया है। वहीं झुंझुनूं से बिसाऊ के बीच पुरानी सड़क को तोड़ दिया गया, लेकिन उसके बाद नई सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया, जिससे मार्ग पहले से ज्यादा खराब हो गया है।
इस संबंध में PWD अधिकारियों का कहना है कि सड़क के एक हिस्से में जलभराव की समस्या के कारण लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबाई में सीसी (कंक्रीट) सड़क बनाने की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पाई है। हालांकि, अधिकारियों के इस तर्क से आमजन संतुष्ट नहीं हैं और लोगों का कहना है कि विभाग की सुस्ती और लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना खराब सड़क से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और इस महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966021


