झुंझुनूं शहर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट होगा:विधायक भाम्बू ने ऑटो टीपरों को दिखाई हरी झंडी, घर-घर से कचरे का संग्रहण करेंगे
झुंझुनूं शहर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट होगा:विधायक भाम्बू ने ऑटो टीपरों को दिखाई हरी झंडी, घर-घर से कचरे का संग्रहण करेंगे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब झुंझुनूं शहर में घर-घर से सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। इस नई व्यवस्था की शुरुआत सोमवार को झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू ने कलेक्ट्रेट के सामने से ऑटो टीपरों को हरी झंडी दिखाकर की।
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि इस पहल से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित होने से सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर फैलने वाली गंदगी से राहत मिलेगी और शहर अधिक स्वच्छ बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नवाचार आमजन के लिए सुविधाजनक साबित होगा।
नगर परिषद की ओर से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध किया गया है, जो प्रत्येक वार्ड में ऑटो टीपरों के माध्यम से हर घर, दुकान और वाणिज्यिक संस्थान से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करेगी। तय व्यवस्था के अनुसार सुबह के समय आवासीय क्षेत्रों से तथा दोपहर में बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा संग्रहण किया जाएगा।
नई व्यवस्था की निगरानी और शिकायत निवारण के लिए नगर परिषद ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है। सभी ऑटो टीपरों में जीपीएस लगाए गए हैं, जिससे उनकी आवाजाही और कचरा संग्रहण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी। कंपनी की ओर से अजय कुमावत को यूनिट हेड नियुक्त किया गया है। शहरवासी मोबाइल नंबर 7822822100 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इसके साथ ही कंपनी द्वारा दो जागरूकता कर्मी नियुक्त किए जाएंगे, जो लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। नगर परिषद का मानना है कि जन सहयोग से यह व्यवस्था सफल होगी और झुंझुनूं शहर स्वच्छता की दिशा में एक नई पहचान बनाएगा।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966021


