[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मऊ में करंट की चपेट में आने से मोर घायल:घायल राष्ट्रीय पक्षी पर कुत्तों ने हमला किया, पुजारी ने बचाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मऊ में करंट की चपेट में आने से मोर घायल:घायल राष्ट्रीय पक्षी पर कुत्तों ने हमला किया, पुजारी ने बचाया

मऊ में करंट की चपेट में आने से मोर घायल:घायल राष्ट्रीय पक्षी पर कुत्तों ने हमला किया, पुजारी ने बचाया

मूंडरू : मूंडरू कस्बे की ग्राम पंचायत मऊ स्थित गोपीनाथजी मंदिर के पास सोमवार सुबह करंट लगने से एक मोर घायल हो गया। घायल मोर पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसे मंदिर के पुजारी ने बचाया।

गोपीनाथजी मंदिर के पुजारी शंकर महाराज ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे मंदिर के पास रखे थ्री-फेस ट्रांसफॉर्मर में अचानक तेज आवाज के साथ बिजली सप्लाई फॉल्ट हो गई। मौके पर जाकर देखा तो ट्रांसफॉर्मर के नीचे एक घायल मोर पड़ा था, जिस पर कुत्ते हमला कर रहे थे। उन्होंने कुत्तों को खदेड़कर मोर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

पुजारी ने श्रीमाधोपुर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जैनेश्वर चौधरी को घटना की सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को श्रीमाधोपुर स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मोर का उपचार किया और उसे रेस्क्यू वार्ड में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आए दिन पक्षियों की मौत होती रहती है। पिछले दो सालों में दो दर्जन से अधिक पक्षी और निराश्रित पशु करंट की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार शिकायत की है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर में हो रहे शॉर्ट सर्किट को ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles