[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में लाखों की ठगी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार:बेबी स्टोर से 24 लाख से ज्यादा का फ्रॉड किया,3 महीने से फरार था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में लाखों की ठगी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार:बेबी स्टोर से 24 लाख से ज्यादा का फ्रॉड किया,3 महीने से फरार था

सीकर में लाखों की ठगी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार:बेबी स्टोर से 24 लाख से ज्यादा का फ्रॉड किया,3 महीने से फरार था

सीकर : सीकर के पिपराली रोड पर बेबी फर्स्ट हग स्टोर में लाखों रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने 3 महीने से फरार चल रहे मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर को पुलिस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके लेकर आई है। आरोपी वहां भी किसी स्टोर में मैनेजर के पद पर नौकरी करने लग गया था।

उद्योग नगर थाने के SHO राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि 26 सितंबर को स्टोर मालकिन श्वेता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी फर्म ओम शिव गोरक्ष बेबी सेंटर की सीकर ब्रांच में मनीष 1 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2025 तक मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। इस दौरान उसने चालाकी से स्टॉक में हेरफेर कर 24 लाख 62 हजार रुपए का गबन किया। कैश लेनदेन में 70 हजार रुपए की हेराफेरी के अलावा, उसने स्टोर कर्मचारियों से 56 हजार रुपए उधार लेकर भी ठगी की। 20 अगस्त को वह अचानक गायब हो गया।

पुलिस ने जांच शुरू की और कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। आखिरकार, ह्यूमन इंटेलिजेंस से पता चला कि 34 वर्षीय मनीष पुत्र राम अजोर यादव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नई नौकरी कर रहा है।

यहां पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब तक कि इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी स्टोर के प्रोडक्ट बेचकर नकद रुपए ले लेता था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर बीरबल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संत कुमार और कॉन्स्टेबल मामराज सहित अन्य टीम शामिल रही।

Related Articles