डीबी अस्पताल के आरोग्य शिविर में राजनीति हावी:चिकित्सा अधिकारियों को मंच पर जगह नहीं मिली, भाजपा नेताओं का कब्जा
डीबी अस्पताल के आरोग्य शिविर में राजनीति हावी:चिकित्सा अधिकारियों को मंच पर जगह नहीं मिली, भाजपा नेताओं का कब्जा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में सोमवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। हालांकि, आयोजन के दौरान चिकित्सा अधिकारियों की अनदेखी चर्चा का विषय बन गई।

शिविर के मंच पर स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले चिकित्सा अधिकारियों को स्थान नहीं दिया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश भाटी, आरसीएचओ सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे। इन सभी को मंच से दूर दर्शक दीर्घा में बैठाया गया।

इसके विपरीत मंच पर विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजपा नेता डॉ. वासुदेव चावला, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत, जिला मंत्री अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत और विमला गढ़वाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आरोग्य शिविर में रोग जांच, परामर्श, दवा वितरण और रक्तदान शिविर जैसी सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं। लेकिन मंच की इस तस्वीर ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए। लोगों के बीच यह आम चर्चा रही कि जिन डॉक्टरों के प्रयासों से आमजन को इलाज मिला, उन्हीं डॉक्टरों को मंच पर सम्मान नहीं दिया गया। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह आरोग्य शिविर वास्तव में सेवा का मंच था या एक राजनीतिक प्रदर्शन का माध्यम।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966307


