उदयपुरवाटी की प्रीति बनीं हाईकोर्ट बार संघ की कोषाध्यक्ष:678 वोटों ने जीता चुनाव, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
उदयपुरवाटी की प्रीति बनीं हाईकोर्ट बार संघ की कोषाध्यक्ष:678 वोटों ने जीता चुनाव, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
उदयपुरवाटी : झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के मंडावरा निवासी प्रीति शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बार संघ की कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अंकित गर्ग को 678 वोटों के अंतर से हराया है। प्रीति शर्मा के पिता एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा लंबे समय से जयपुर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। उनकी बेटी ऊषा शर्मा और प्रीति शर्मा भी उन्हीं के साथ हाईकोर्ट में वकालत करती हैं।
हाल ही में संपन्न हुए बार संघ चुनाव में प्रीति ने कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की थी। इस पद पर कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव में एडवोकेट प्रीति शर्मा को 1649 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अंकित गर्ग को 971 वोट मिले। इस प्रकार प्रीति को 678 वोटों के अंतर से विजयी घोषित किया गया।
स्थानीय लोगों ने जाहिर की खुशी
प्रीति शर्मा ने बताया कि उन्हें जयपुर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे शेखावाटी क्षेत्र के सभी समुदायों और समाजों से व्यापक समर्थन मिला। उनके निर्वाचन पर गांव में खुशी का माहौल है। सरपंच ग्यारसी लाल गुर्जर, कमलेश गुर्जर, गिरजेश शर्मा, अरुण शर्मा, राकेश शर्मा और कौशल्या देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने उनकी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965852


