[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास की मांग संसद में गूंजी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास की मांग संसद में गूंजी

नवलगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर अतिशीघ्र इसका विकास किया जाए – सांसद बृजेंद्र सिंह ओला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने शुक्रवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत बोलते हुए नवलगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर इसका विकास करने की मांग लोकसभा में उठाई।

झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि नवलगढ़ रेलवे स्टेशन झुंझुनूं सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र का हैरिटेज सिटी स्टेशन है, जिसका धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। लोहार्गल में अस्थि विसर्जन, लोहार्गल मेला, मालकेतु परिक्रमा और रामदेवजी का लखी मेला जैसे प्रमुख आयोजनों के दौरान लाखों श्रद्धालु और पर्यटक देश-विदेश से यहाँ पहुँचते हैं।

सांसद ने कहा कि नवलगढ़ तेजी से सीमेंट उत्पादन हब के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे आने वाले समय में यात्री व माल परिवहन दोनों की आवश्यकता और बढ़ेगी। इसके बावजूद स्टेशन पर आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन में केवल दो प्लेटफॉर्म हैं, जिनके बीच आवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज तक नहीं है, जिससे यात्रियों को पटरियों को पार करना पड़ता है। साथ ही प्लेटफॉर्म लंबी ट्रेनों के लिए भी छोटे हैं, जो यात्रियों के लिए असुविधा और सुरक्षा दोनों की दृष्टि से चिंताजनक स्थिति है।

सांसद ने कहा कि श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु नवलगढ़ रेलवे स्टेशन को तत्काल अमृत भारत स्टेशन योजना’ में शामिल कर इसे हैरिटेज लुक के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त विकसित करने की मांग की।

Related Articles