[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेत्र शिविर में 278 रोगी लाभान्वित, 67 का ऑपरेशन हेतु चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नेत्र शिविर में 278 रोगी लाभान्वित, 67 का ऑपरेशन हेतु चयन

नेत्र शिविर में 278 रोगी लाभान्वित, 67 का ऑपरेशन हेतु चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : छावसरिया धर्मशाला में आयोजित 224वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 278 रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 67 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर शारदा क्रोपकेम लिमिटेड, जिला अंधता निवारण समिति, डॉ. विमलेश आई केयर सोसायटी और अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के सहयोग से आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत बीईईओ नेकीराम पूनिया ने सेवा कार्य की सराहना की। संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड ने बताया कि पिछले शिविर के 51 लाभार्थियों को सफेद चश्मे भी वितरित किए गए। शिविर में दवा, चश्मा, भोजन व नाश्ता निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान डॉ. अविनाश पुरोहित की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर उनका सम्मान किया गया। अब तक 224 शिविरों में करीब 33 हजार लोगों ने नेत्र ज्योति पाई है।

Related Articles