चूरू में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, 9 लोग घायल:दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले, पुलिस जांच में जुटी
चूरू में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, 9 लोग घायल:दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले, पुलिस जांच में जुटी
चूरू : चूरू के चमन बास में आपसी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट में 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक पक्ष ने दी सरिये, लाठियों से मारपीट की रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस के अनुसार, पहले पक्ष के परिवादी सलीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अकरम बाजार से घर लौट रहा था। सहाबुदीन के घर के आगे पहुंचने पर सहाबुदीन, जब्बार, तालीम, हारून, इलियास, इकबाल, नदीम और मुस्तफा सहित अन्य लोग सरिये और लाठियों के साथ खड़े मिले। आरोप है कि इन लोगों ने अकरम पर सरिये से हमला कर उसे गिरा दिया और जान से मारने की नीयत से पिटाई की।
बीच-बचाव करने आए क्यूम और मंजूर पर भी हमला किया गया। इसी दौरान छत से पत्थरबाजी भी शुरू हो गई, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। परिवादी ने यह भी आरोप लगाया कि अकरम के थैले में रखी आधा किलो चांदी भी छीन ली गई।
दूसरे पक्ष ने दुकान, घर में घुसकर मारपीट की दी रिपोर्ट
दूसरी ओर, हारून ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह अपनी दुकान पर था, तभी अकरम गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। शोर सुनकर घर से जब्बार, सहाबुदीन, तालीम, नदीम और महमूद बाहर आए और बीच-बचाव किया। इसके बाद अकरम, क्यूम, सलीम, मंजूर, मकसूद, जाहिद, सोहल, सिकंदर सहित 5-7 अन्य लोगों को बुलाकर उनके घर में घुस आया और सरियों व लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में जब्बार को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अन्य सदस्यों को भी चोटें लगीं। घायलों को बाद में डीबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर परस्पर मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966473


