नौकरी के नाम पर 15.70 लाख की ठगी:पचेरी कलां पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले आरोपी को पकड़ा
नौकरी के नाम पर 15.70 लाख की ठगी:पचेरी कलां पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले आरोपी को पकड़ा
पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर 15.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगा था।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि पचेरीकलां निवासी राजेश कुमार ने 6 अक्टूबर को एक इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी रुद्रनारायण और शेर सिंह ने राजेश कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार को आईटीबीपी में भर्ती का झांसा दिया।
आरोपियों ने तीनों युवकों से कुल 15 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। इसके बाद उन्होंने छल करने की नीयत से फर्जी और कूटरचित नियुक्ति पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार कर पीड़ितों को भेजे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए। जांच में आरोपी रुद्रनारायण के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया, जिसके बाद उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। रुद्रनारायण ग्राम बभन गांवा खुर्द, जोगिया, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में मधुविहार, दिल्ली पूर्व में रहता है।
अब इस मामले में दूसरे आरोपी शेर सिंह योगी उर्फ सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कांकड़ा का निवासी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव के साथ एएसआई शीशराम, पूर्णमल, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, जगदीप और बलकेश शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966128


