स्टेट हाईवे 13 : क्षतिग्रस्त सड़क के डामरीकरण में देरी पर एसएफआई ने जताई नाराज़गी, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा; पाँच दिनों में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
स्टेट हाईवे 13 : क्षतिग्रस्त सड़क के डामरीकरण में देरी पर एसएफआई ने जताई नाराज़गी, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा; पाँच दिनों में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी शहर में स्टेट हाईवे नंबर 13 पर स्थित 200 मीटर अधूरी सड़क के डामरीकरण कार्य में देरी को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई ने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से सड़क का डामरीकरण कार्य लंबित है, जबकि पीडब्ल्यूडी से संबंधित निर्माण कंपनी को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।इस सड़क के किनारे राजकीय महाविद्यालय, न्यायालय परिसर और उपखंड कार्यालय स्थित हैं, जहां रोजाना विद्यार्थियों, वकीलों, अधिकारियों और आमजन का भारी आवागमन रहता है।

सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, जिस कारण जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। वहीं धूल-मिट्टी के गुबार से लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा बढ़ रहा है।छात्र संगठन एसएफआई ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि आमजन की इस गंभीर समस्या का समाधान पाँच दिनों में किया जाए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एडवोकेट निरंजन लाल सैनी ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में सड़क का पुनर्निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो एसएफआई उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, संजय कुमार सैनी, छात्र नेत्री पायल नायक, दिनेश बबेरवाल, पिंकू गुर्जर, रिहान कूरैशी, एकता चनानिया, राहुल नायक, मनीष, राजवीर सिंह, कीर्ति सैनी, अनुज सिंह, पंकज, कोमल सैनी, उमा नायक, सलीम खान, ललित, हेमंत, पारस, पीयूष, मोहित, आलोक, अभिषेक सैनी, दुष्यंत सैनी, अरबाज कुरैशी, प्रियांशु सैनी, शालू कुमारी, तनुज कुमार, अरुण कुमावत, यशपाल यादव, जोगेंद्र सैनी, प्रज्ञेष, दीपक सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966128


