[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामपुरा में अंबेडकर भवन का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रामपुरा में अंबेडकर भवन का लोकार्पण

17 अंबेडकर भवनों में लाइब्रेरी भी शुरू करेंगे — सुंडा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर पंचायत समिति क्षेत्र रामपुरा गांव में 10 लाख रूपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का शनिवार को प्रधान दिनेश सुंडा ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच देवाराम उपप्रधान प्रतिनिधि जोरावर सिंह रामेश्वर कल्याण आदि मौजूद थे।

इस मौके पर प्रधान कहा कि पूरे देश में संभवतया नवलगढ़ पंचायत समिति ही एकमात्र पंचायत समिति है। जिसमें 17 अंबेडकर भवनों का निर्माण हो रहा है। इसके लिए पंचायत समिति ने 10—10 लाख रूपए की मंजूरी दे दी है। कई भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। तो कई में चल रहा है। लेकिन उनकी मंशा है कि इन भवनों के निर्माण के बाद यहां पर लाइब्रेरी शुरू हो। साथ ही सभी भवनों में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित हो। ताकि बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा ली जा सके।

लाइब्रेरी शुरू होने से गांव के युवा सही मार्गदर्शन प्राप्त कर उच्च पदों पर जाएंगे और उपलब्धियां हासिल करेंगे। सुंडा ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब उनके लिए हमेशा आदर्श के रूप में रहे। यही कारण है कि जब वे जिला परिषद सदस्य थे। तो जिले के करीब 300 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों में उन्होंने बाबा साहेब की फोटो और चनाना में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई थी। अब भी उन्हें जब प्रधान के रूप में काम करने का मौका मिला। तो उन्होंने एक ऐतिहासिक कार्य करते हुए 17 पंचायतों में 10—10 लाख रूपए की लागत से अंबेडकर भवनों का निर्माण करवाया है।

इस मौके पर राहुल कल्याण, जतिन कल्याण, प्रियांशु कल्याण, भगवती देवी, प्रेरणा कल्याण, मूलचंद कल्याण, महेंद्र कुमार कल्याण, विद्याधर कल्याण, योगेश कल्याण, राज कल्याण, राहुल देनवाल, सिद्धार्थ कल्याण, संदीप कल्याण, बलवीर कल्याण, महावीरप्रसाद, सोहनलाल, बाबूलाल, उम्मेद कुमार, कमला, राजेंद्र व नरेंद्र कल्याण आदि मौजूद थे।

Related Articles