सुजानगढ़ में FRT की लापरवाही से हाई वोल्टेज आया:कई घरों के लाखों के उपकरण जले, लोगों ने की मुआवजे की मांग
सुजानगढ़ में FRT की लापरवाही से हाई वोल्टेज आया:कई घरों के लाखों के उपकरण जले, लोगों ने की मुआवजे की मांग
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर की रामगढ़िया धर्मशाला के पास आदर्श कॉलोनी वार्ड नं. 34 और 33 के प्वाइंट पर शनिवार को FRT टीम की लापरवाही से अचानक हाई वोल्टेज हो गया।
जिससे इलाके में लाखों रुपए के उपकरण जल गए। पार्षद पंकज घासोलिया ने बताया कि FRT के कर्मचारी ने रोड लाइट का स्विच वायर गलती से न्यूट्रल में जोड़ दिया गया था। इस तकनीकी गलती के कारण कई घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से धुआं निकलने लगा और वे खराब हो गए। इस जगह स्थित एक ई-मित्र केंद्र में कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण भी जल गए।
घटना की सूचना मिलने पर जेईएन गौतम मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। जांच में FRT कर्मियों की लापरवाही की पुष्टि हुई। घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने मौके पर ही संबंधित कर्मियों को घेर लिया और लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग रखी।
लोगों का कहना था कि विभाग को जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। इस पर जेईएन गौतम ने कहा कि वो अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इधर, पीड़ित लोगों ने डिस्कॉम के एईएन के नाम नुकसान का मुआवजा दिलाने को लेकर ज्ञापन भी भेजा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966211


