सांसद कस्वां ने की चूरू में कुंड बनाने की मांग:दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर रखा प्रस्ताव
सांसद कस्वां ने की चूरू में कुंड बनाने की मांग:दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर रखा प्रस्ताव
चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मिशन डायरेक्टर और अतिरिक्त सचिव अर्चना शर्मा व निदेशक एन अशोक बाबू से मिलकर चूरू संसदीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए जल संचय हेतु कुंड निर्माण का मुद्दा उठाया।
सांसद कस्वां ने बताया- जल शक्ति मंत्रालय की ‘जल संचयन-जन भागीदारी योजना’ के तहत पूरे भारत में रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं। इसी योजना के अंतर्गत चूरू लोकसभा क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घरों पर रिचार्ज पिट बनाने का प्रस्ताव है।
रिचार्ज पिट की जगह कुंड बनाने की मांग
उन्होंने स्पष्ट किया कि चूरू संसदीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में भूजल अत्यधिक खारा है। बारिश के पानी का संचयन इस क्षेत्र की सदियों पुरानी परंपरा रही है, क्योंकि यह क्षेत्र मुख्य रूप से वर्षा जल पर निर्भर करता है। सांसद ने तर्क दिया कि रिचार्ज पिट के बजाय कुंड निर्माण से बारिश के पानी का बेहतर संचयन होगा।
लाभार्थियों के घरों पर कुंड बनाने का आग्रह
कस्वां ने कहा- निजी कुंड निर्माण से आमजन को पेयजल और अन्य कार्यों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जो क्षेत्र के लिए अत्यधिक लाभदायक होगा। उन्होंने मंत्रालय से ‘जल संचयन-जन भागीदारी योजना’ के तहत चूरू संसदीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घरों पर रिचार्ज पिट के स्थान पर निजी कुंड निर्माण की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966588


