[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समदेड़ा तालाब पर दिखी मादा लैपर्ड और दो शावक:खेतड़ी के बांसियाल में गणना के लिए लगाए गए डिजिटल ट्रैप कैमरे में कैद हुई हलचल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समदेड़ा तालाब पर दिखी मादा लैपर्ड और दो शावक:खेतड़ी के बांसियाल में गणना के लिए लगाए गए डिजिटल ट्रैप कैमरे में कैद हुई हलचल

समदेड़ा तालाब पर दिखी मादा लैपर्ड और दो शावक:खेतड़ी के बांसियाल में गणना के लिए लगाए गए डिजिटल ट्रैप कैमरे में कैद हुई हलचल

खेतड़ी : खेतड़ी के बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में वन विभाग की निगरानी के दौरान एक मादा लैपर्ड और उसके दो शावक दिखाई दिए हैं। समदेड़ा तालाब क्षेत्र में सर्द रात में घूमते हुए ये वन्यजीव सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से समदेड़ा तालाब, बागोर और पानोता धाम के आसपास के जंगलों में लैपर्ड की आवाजाही देखी गई । वन क्षेत्र के रेंजर पवन शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक माह के विशेष लैपर्ड गणना अभियान के तहत खेतड़ी वन्य अभयारण्य में 12 से अधिक डिजिटल ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इन्हीं कैमरों में ये नई तस्वीरें रिकॉर्ड हुई हैं।

Related Articles